शैक्षणिक तनाव और संवेगात्मक परिपक्वता पर माता-पिता की भूमिका: एनईपी 2020 के परिप्रेक्ष्य में हाईस्कूल छात्रों का अध्ययन

शैक्षणिक तनाव और संवेगात्मक परिपक्वता पर माता-पिता की भूमिका: एनईपी 2020 के परिप्रेक्ष्य में हाईस्कूल छात्रों का अध्ययन

पूजा दुबे

सहायक प्राध्यापक

संत हरकेवल शिक्षा महाविद्यालय, अम्बिकापुर, सरगुजा, छत्तीसगढ़

सारांश

शैक्षणिक तनाव और संवेगात्मक परिपक्वता का छात्रों के समग्र विकास में महत्वपूर्ण योगदान होता है। माता-पिता की भूमिका इस प्रक्रिया में अत्यंत प्रभावशाली होती है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति (छम्च्) 2020 के संदर्भ में, यह अध्ययन हाईस्कूल छात्रों के शैक्षणिक तनाव और उनकी संवेगात्मक परिपक्वता पर माता-पिता के प्रभाव का विश्लेषण करता है। यह शोध उन कारकों की पहचान करने का प्रयास करता है, जो छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य और शिक्षा में सकारात्मक या नकारात्मक प्रभाव डाल सकते हैं।

DOI link – https://doi.org/10.69758/GIMRJ/2501I02S01V13P0042

Download