शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों में अंधविश्वासी व्यवहार का तुलनात्मक अध्ययन

शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों में अंधविश्वासी व्यवहार का तुलनात्मक अध्ययन

डॉ प्रेमशंकर

क्रीड़ाधिकारी

श्रीमती प्रमिला गोकुलदास डागा महिला महाविद्यालय रायपुर छ.ग.

सारांश

प्रस्तुत अध्ययन का उद्देश्य शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों में अंधविश्वासी व्यवहार का तुलनात्मक अध्ययन करना है । अध्ययन हेतु छत्तीसगढ़ राज्य से अंतरमहाविद्यालयीन खेल स्पर्धा में भाग लेने वाले शहरी क्षेत्र के 50 खिलाड़ियों को चुना गया । अध्ययन के उद्देश्यों की पूर्ति के लिये छत्तीसगढ़ राज्य से अंतरमहाविद्यालयीन खेल स्पर्धा में भाग लेने वाले ग्रामीण क्षेत्र के 50 खिलाड़ियों को चुना गया । दुबे तथा दीक्षित (2011) के द्वारा बनायी गयी अंधविश्वास मापनी की प्रयोग आंकड़ों के संकलन के लिये किया गया । परिणामों के अनुसार ग्रामीण क्षेत्र के अंतरमहाविद्यालयीन खिलाड़ियों में अंधविश्वासी व्यवहार, शहरी क्षेत्र के खिलाड़ियों की तुलना में सार्थक स्तर पर अधिक पाया गया । निष्कर्षानुसार शहरी-ग्रामीण परिवेश का प्रभाव खिलाड़ियों में अंधविश्वासी व्यवहार पर सार्थक रूप से पड़ता है ।

संकेत शब्द: अंधविश्वासी व्यवहार, शहरी-ग्रामीण परिवेशए अंतरमहाविद्यालयीन खिलाड़ी

DOI link – https://doi.org/10.69758/GIMRJ/2501I02S01V13P0031

Download