एनईपी 2020 के तहत शिक्षक शिक्षा में सहकर्मी शिक्षण और सहयोगात्मक व्यावसायिक विकास की भूमिका
श्रीमती रूखमणी सोनी अग्रवाल,
शिक्षक,
शासकीय शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय,
रायपुर छत्तीसगढ़
भूमिका एवं परिचय
राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 शिक्षा प्रणाली में व्यापक सुधारों को लागू करने का एक ऐतिहासिक दस्तावेज है। यह नीति न केवल शिक्षण और सीखने की प्रक्रियाओं को आधुनिक बनाने पर जोर देती है, बल्कि शिक्षक शिक्षा को भी अधिक प्रभावी और व्यावहारिक बनाने की दिशा में कार्य करती है। इस संदर्भ में, सहकर्मी शिक्षण ( और सहयोगात्मक व्यावसायिक विकास को एक महत्वपूर्ण रणनीति के रूप में प्रस्तुत किया गया है।
DOI link – https://doi.org/10.69758/GIMRJ/2501I02S01V13P0046
Download