देश खापः एक परिचय
शोधार्थी-अतेश कुमार
संक्षेप- देश खाप जाटों की एक प्रमुख खाप है, जिसकी स्थापना सुलक्षणपाल तोमर द्वारा की गयी। यह खाप जिला बागपत के बडौत क्षेत्र में प्रभावी रुप से कार्य कर रही है। इस खाप को सामान्य रुप से देश खाप के नाम से जाना जाता है। देश खाप सलकलायन तोमर गौत्र के जाटों की खाप है। देश खाप का सामाजिक व राजनैतिक रुप से बड़ा महत्व है।
कीवर्ड- देश, जाट, चौधर, थांबा, तोमर, गौत्र।
DOI link – https://doi.org/10.69758/GIMRJ/2410III02V12P0007
Download